Wednesday, April 21, 2010

सवाल एक रोटी का

एक बार एक गाँव में अकाल पड़ा .कुछ भी खाने को नहीं था .भूख और प्यास से परेशान हो कर एक बुढाऊ बोले, गंगा राम एक बात बताओ, खाली पेट तुम कितनी रोटी खा सकते हो?
गंगा राम ने जवाब दिया- सात. झूठ!! बुढाऊ बोले, पहली रोटी खाने के बाद तुम भूखे कैसे रह गए?
"गंगा राम यहाँ एक ही रोटी का सवाल है!!"
दोस्तों कहानी तो यहीं ख़तम हो गयी, पर वो एक रोटी का सवाल तो अभी भी जवाब का इंतज़ार कर है.

1 comment:

Raman said...

gr8 job man. keep blogging
waiting for answer write more